सिस्टम समाचार:- सन्दीप राणा की रिपोर्ट:-
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दिल्ली पुलिस के थाना सुल्तान पुरी की टीम ने किया बड़ा खुलासा।एक दो नहीं बल्कि 125 दुपहिया वाहन ओर 6 मोबाइल फ़ोन समेत 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार। चोरी किये गये दुपहिया वाहनों को किराए पर देकर भी किया करते थे स्नैचिंग ओर लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम।सुल्तान पुरी ईगल स्क्वाड की टीम ने किया पूरे गिरोह का भंडाफोड़ साथ ही ऑटो लिफ्टर्स और स्नैचर्स की साठगांठ का किया खुलासा ।
देश की राजधानी दिल्ली में आये दिन झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है और इन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी हर भरसक प्रयास कर रही है, बावजूद इसके ऐसी वारदातो को अंजाम देने वाले अपराधी भी और ज्यादा शातिर और हाई टेक होते जा रहे हैं। जोकि अब इन वारदातों को अंजाम देने के लिए खुद बाइक्स को चोरी नही करते बल्कि पहले से किसी ओर के द्वारा चोरी की हुई बाइक्स को किराए पर लेकर ऐसी वारदातो को अंजाम देते हैं।
बैरिकेटिंग के दौरान 3 बाइक सवारों पर शक की वजह से उनको पकड़ा और पूछताछ की पूछताछ के दौरान उनसे पता चला कि वो बाईक चोरी की है। इसके बाद आरोपियों अन्य ओर वारदातों का खुलासा किया थाना ए.सी.पी ईशान भारद्वाज की अगुवाई में एस.एच.ओ सुल्तानपुरी मनोज कुमार के नेतृत्व में एस.आइ परमेन्द्र कुमार,सीटी अमित सीटी जय भगवान के साथ ईगल स्क्वाड की टीम का 23/10/2020 को गठन किया गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुलतान पूरी और आसपास के क्षेत्रो से कई दुपहिया वाहन चोरी किये हैं ओर ये इन बाईकों को स्नैचिंग और लूटपाट के लिए इस्तेमाल करते हैं।और बाईकों को किराए पर देकर भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
डॉ ए.कोन(डी.सी.पी बाहरी जिला)
डीसीपी डॉ.ए.कोन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा ही मामला पिछले महीने जिसमे थाना मंगोलपुरी व थाना राजापार्क की ईगल स्क्वाड की टीम ने मिलकर 14 आरोपियों को पकड़ा था पकड़े गए बदमाशो में कई आरोपी अलग अलग थानों के घोषित अपराधी है और चोरी किये हुए वाहन भी दिल्ली के अलग अलग इलाके से चुराए गए है और ज्यादातर वाहन सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के ही हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या के आरोपियों का पकड़े जाना और वाहनों की बरामदगी आउटर जिला पुलिस सुल्तानपुरी टीम के लिए बेशक एक बड़ी और ऐतिहासिक कामयाबी है।
लेकिन इस सनसनीखेज प्रकरण के खुलासे से साफ हो गया है कि अब अपराधी भी लगातर नए नए तरीके अपनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
SANDEEP RANA DELHI..