सिस्टम समाचार:-सन्दीप राणा की रिपोर्ट:-
राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर क्षेत्र में गीता नाम की महिला काफी समय से ड्रग्स की आपूर्ति कर रही थी पिछले एक साल से अलग-अलग जगह हेरोइन की आपूर्ति की जा रही थी। नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच ने हेरोइन की सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया आरोपी महिला की गिरफ्तारी के साथ 303 ग्राम हेरोइन उसके कब्जे से जब्त की। इस संबंध में पीएस क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अपराध शाखा ने ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं पर निगरानी रखते हुए विभिन्न भागों में सक्रिय दिल्ली नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच में तैनात एसआई जयप्रकाश की गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली कि गीता नामक महिला जो कि प्रेम नगर पार्ट 3 इलाके में हेरोइन की सप्लाई कर रही है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच राकेश पावरिया के मुताबिक नारकोटिक्स एसीपी संजीव कुमार की अगुवाई में साथ ही इंस्पेक्टर राम मनोहर और राकेश दूहन के नेतृत्व में पुलिस दल टीम बनाई गई जिसमें एसआई जयप्रकाश,एचसी परमिंदर और,महिला कांस्टेबल जनिता टीम का गठन किया गया नारकोटिक्स सेल की निगरानी में पुलिस टीम ने शुक्र बाज़ार रोड,गली नंबर 2 के इलाके में एक जाल बिछाया और गुप्त सूचना देने वाले मुखबिर के कहने पर महिला गीता को गिरफ्तार किया। गीता की तलाशी प्रक्रिया के अनुसार उसी दौरान 303 ग्राम हेरोइन मिली जिसको मौके पर ही जब्त कर लिया गया हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से अधिक कीमत बताई जा रही है। इस संबंध में प्राथमिकी अधिनियम 21 एनडीपीएस के तहत पीएस अपराध शाखा में पंजीकृत किया गया है।
आरोपी महिला गीता ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि मूल रूप से वह फतेहाबाद,आगरा यूपी की रहने वाली है और उसके परिवार के सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के कार्य करते है गीता अनपढ़ हैं और उनके पति आशीष सिंह एक किसान हैं और आगरा में रहते हैं। उसकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। पिछले 5-6 सालों से अपनी मां और भाई सुमित के साथ प्रेम नगर शराब बेचने का काम करती है। उसका दूसरा भाई संतोष दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में रहता है पारिवारिक सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं प्रेमनगर और बुराड़ी इलाके में उसकी चार बहनें रहती हैं एक बहन बॉम्बे में रहती है। आरोपी गीता अपने पति से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही थी। समय के अनुसार उसने पाया कि उसके समुदाय के कुछ लोग बड़ी कमाई कर रहे थे। ओर हेरोइन की आपूर्ति करके अधिक पैसा कमा रहे है उसने भी पैसे की चमक को देखते हुए हेरोइन खरीदना व बेचना शुरू कर दिया नियमित अंतराल पर हेरोइन की आपूर्ति करने लगी और अपने आधार पर स्वयं के ग्राहक बनाये प्रेम नगर के इलाके में नशे का कारोबार करके जल्दी और अधिक पैसा कमाने के सपने ने गीता को निडर ड्रग तस्कर बना डाला। गीता को पहले भी आबकारी अधिनियम के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उत्कृष्ट बुद्धिमत्ता से नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच टीम की सावधानीपूर्वक योजना से महिला आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा जा सका ये नारकोटिक्स सेल के लिये बहुत बड़ी कामयाबी साबित हुई जो कि काफी सराहनीय है।
फिलहाल इस मामले में तफ्तीश कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मगर अभी भी इस तरह के कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर घूम रहे है। जिन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक व जरूरी है अब देखना ये होगा कि आरोपी सदस्यों को कब तक सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
SANDEEP RANA DELHI..